Aaj Ka Rashifal 1 October 2021: यहां देखें सभी राशियों का राशिफल

मेष: आज आपका दिन मिश्रफलदायी है. आपको आज नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी एवं नए कार्य प्रारंभ कर पाएंगे. आज आप के मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ द्विधायुक्त रहेगा. आज नौकरी एवं व्यवसाय में आपको स्पर्धात्मक व्यवहार का सामना करना पड़ेगा.
मिथुन: आज के दिन की शुरुआत प्रफुल्लित मन और स्वस्थ चित्त से होगा. आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं. सुंदर वस्त्र धारण करेंगे. आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. अधिक खर्च पर संयम रखें.
Advertisement
सिंह: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. फिर भी दुविधापूर्ण मानसिकता के कारण सामने आया हुआ अवसर गंवा देंगे. आपका मन विचारों में खोया रहेगा. नए कार्यों का आरंभ आज न करें. स्त्री मित्रों से भेंट होगी तथा उनसे लाभ भी होगा.
कन्या: आज का दिन आपके हेतु शुभफलदायी होगा. नए कार्यों का आयोजन आज सफल होगा. व्यापारी तथा वैतनिक कर्मचारियों के लिए लाभप्रद दिन है. उनकी पदोन्नति की संभावना अधिक है. उच्च अधिकारियों से लाभ होगा. धन, मान-सम्मान मिलेगा. पिता की ओर से लाभ होगा. परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा.
तुला: आज आप बौद्धिक तथा लेखन के कार्यों में सक्रिय रहेंगे. नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन अच्छा है. लंबे प्रवास या धार्मिक स्थल की मुलाकात करने का प्रसंग उपस्थित होगा. व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा. विदेश में रहते मित्र या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे.
वृश्चिक: आज का दिन सावधानी से बिताएं. नए कार्यों का प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें. अनैतिक कामवृत्ति से दूर रहें. राजकीय गुनाह से संबंधित तथा सरकारी प्रवृतियों से दूर रहें. नए संबंध स्थापित करने से पहले गंभीरता से विचार करें. अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा.
धनु: आज आपका दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से व्यतीत होगा. आज आप मनोरंजन के दुनिया की सैर करेंगे. पार्टी, पिकनिक, प्रवास, सुंदर भोजन तथा वस्त्र-परिधान आज के दिन की विशेषता रहेगी. विपरीत लिंगीय व्यक्ति से भेंट रोमांचक होगी. बौद्धिक तथा तार्किक विचार-विनिमय होगा.
मकर: आपके व्यापार में आज विस्तार हो सकता है. इस दिशा में आप कदम आगे बढ़ाएंगे. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. आवश्यक कारणों के पीछे धन खर्च होगा. नौकरी में सहकर्मियों की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारियों को कानूनी परेशानी हो सकती है.
कुंभ: आज कोई भी नए कार्य का प्रारंभ न करें. आज आपके विचारों में परिवर्तन शीघ्र ही आएंगे. महिलाओं को अपने वाणी पर संयम रखना हितकर होगा. यात्रा को यथासंभव टालें. संतान के प्रश्नों के कारण चिंता रहेगी.
मीन: आज का दिन अरुचिकर घटनाओं के कारण उत्साहजनक नहीं रहेगा. परिवार वालों के साथ वाद-विवाद होगा. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिससे चिंता होगी. आपका मन प्रफुल्लित नहीं रहेगा. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसके कारण अनिद्रा सताएगी.