CM Yogi Adityanath News: 68 साल पूर्व लिखी गई इबारत को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया

CM Yogi Adityanath News: 68 साल पूर्व लिखी गई इबारत को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया
gb pant yogi adityanath

बैजनाथ मिश्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने आज के 83 वर्ष पूर्व के कद्दावर कांग्रेसी नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गोविन्द बलभ पंत के द्वारा लिखी गई इबारत को दोहरा दिया. पंडित जी बी पंत के बाद आदित्य नाथ योगी  लगातार दूसरी बार चुन कर आने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों में शुमार हो गए.

हालांकि कई लोग जैसे नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, मायावती, श्यामसुंदर दास जैसे लोग दो या अधिक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन किसी ने लगातार जनादेश प्राप्त नही किया था. 

उत्तर प्रदेश को पूर्व में संयुक्त प्रान्त कहा जाता था और उस समय मुख्यालय इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) था. जी बी पंत पहली बार 17 जुलाई सन 1939 जब संयुक्त प्रान्त के मुखिया बने तो उनका पहला कार्यकाल 2 नवंबर 1939 तक का रहा .फिर दूसरा कार्यकाल 1 अप्रैल 1946 से  25 जनवरी 1950 तक रहा  और वे संयुक्त प्रान्त के मुखिया के रूप में कुल 10 वर्ष 6 माह 8 दिन का कार्यकाल पूरा किये . 

जी बी पंत अपने तीसरे कार्यकाल जब संयुक्त प्रान्त उत्तर प्रदेश बन चुका था तब वे बरेली नगरपालिका क्षेत्र से  26 जनवरी 1950 से 27 दिसंबर 1954 तक उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे. जब उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रान्त के नाम से जाना जाता था तब आज के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री कहा जाता था. जीबी पंत कुल  15 वर्ष 6 माह 10 दिन तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. 

25 मार्च 2022 को आदित्य नाथ योगी ने भी लगातार दूसरी बार जनादेश प्राप्त कर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की अब देखना यह है कि जी बी पंत के सारे रिकॉर्ड मौजूदा मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी तोड़ कर अपने नाम कर पाएंगे या नहीं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti