साकेत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

साकेत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
Saket Mahavidyalaya Ayodhya

अयोध्या(आरएनएस). का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में  एम ए/एम एससी /एमकॉम पूर्वार्ध में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है. प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया है कि अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्नातक का परीक्षाफल घोषित होने के बाद पुनः महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर स्नातक की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य है.

स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट लिस्ट घोषित होगी. प्रवेश संयोजक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक बीए/ बीएससी/ बीकॉम एवं बीसीए में घोषित प्रवेश सूची के आधार पर प्रवेश कार्य हो रहा  है.

सह संयोजक डॉक्टर ओपी यादव एवं डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि घोषित प्रवेश सूची के यदि किसी अभ्यर्थी ने किसी कारण प्रवेश नहीं लिया है वह 31 अगस्त एवं 2 सितंबर को अपना प्रवेश अवश्य ले लें उसके पश्चात किसी भी दशा में प्रवेश संभव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण, नए मतदाता रजिस्ट्रेशन व ई-आरओ ऐप की पूरी प्रक्रिया सिखाई गई

अब तक महाविद्यालय में डॉ अनुराग मिश्र डॉ दानपति तिवारी एवं डॉ एके मिश्र प्रवेश प्रभारियों के निर्देशन में बीए प्रथम वर्ष में 972 डॉ मिर्जा शहाब शाह प्रवेश प्रभारी के निर्देशन में बीकॉम में 207 डॉक्टर मीनू सहगल प्रवेश प्रभारी के निर्देशन में बीएससी बायो में 224 डॉ शिवकुमार तिवारी प्रवेश प्रभारी के निर्देशन में बीएससी गणित में 235 एवं डॉ इंदु प्रताप मिश्र प्रवेश प्रभारी के निर्देशन में बीसीए में 20 प्रवेश हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya: डीएम ने किया सड़क और बृहस्पति कुण्ड का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने व सफाई का दिया सख्त निर्देश

 

यह भी पढ़ें: अयोध्या आएंगी वित्त मंत्री, मंडलायुक्त ने किया विशेष परियोजनाओं का निरीक्षण

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti