Horoscope Hindi 2nd August 2021: कर्क, सिंह और कन्या समेत सभी राशियों का राशिफल देखें यहां
Today Rashifal Hindi 2021: कर्क, सिंह और कन्या राशियों का राशिफल देखें यहां

कर्क राशिफल / Karka Rashifal
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें. शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो. आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है. ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है. इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं. यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे.
उपाय :- पारिवारिक जीवन की खुशहाली के लिए घर में क्रीम रंग के परदे लगाएं.

यह भी पढ़ें: Rashifal Hindi: मकर, कुम्भ और मीन समेत सभी राशियों का राशिफल देखें यहां
Read Below Advertisement
यह भी पढ़ें: Today Astrology Hindi 2021: मेष, वृष और मिथुन समेत सभी राशियों का राशिफल देखें यहां
सिंह राशिफल/ Simha Rashifal
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है. लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं. हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी. छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं. जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा. दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी. घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा - जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा.
उपाय :- किसी साधु या अपंग व्यक्ति को चारपाई का दान करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
कन्या राशिफल/ Kanya Rashifal
ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें. जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे.
उपाय :- खिरनी की जड़ को सफ़ेद कपड़े में लपेटकर अपने पास रखने से हेल्थ में सुधार आएगा. साभार (Astrosage.com)