
जातिगत आरक्षण समाप्ति की मांग को लेकर किया हवन
सवर्ण लिबरेशन फ्रण्ट के संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी के संयोजन में मंगलवार को जातिगत आरक्षण, एस.सी.एस.टी. एक्ट समाप्त किये जाने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि की मांग को लेकर अमहट घाट स्थित शिव मंदिर पर हवन यज्ञ अनुष्ठान किया।
इसके पूर्व दीनदयाल त्रिपाठी ने कहा कि अब समय आ गया है कि केन्द्र की सरकार मेधा को सम्मान और वंचितों को अवसर देने के लिये जातिगत आरक्षण की नये सिरे समीक्षा करें जिससे देश की मेधा विदेशों को पलायन के लिये विवश न हो। अपराध पर दण्ड के लिये जातिगत विशेषाधिकार की परिपाटी बंद किया जाना चाहिये। अपराधी चाहे जिस जाति का हो उसे संविधान, कानून के अनुरूप बिना भेदभाव के दण्ड मिले। कहा कि जब तक जातिगत आरक्षण समाप्त नहीं हो जाता चरणबद्ध ढंग से यज्ञ अनुष्ठान, आन्दोलन जारी रहेगा।
यज्ञ अनुष्ठान में पं. सुनील कुमार भट्ट, हरिओम तिवारी, राजनरायन शर्मा, उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’ अमर मणि मिश्र, राहुल तिवारी, गुड्डू मिश्र, राजेश तिवारी, अशोक सिंह, राहुल सिंह, विजय पाण्डेय आदि शामिल रहे।
About The Author

