भक्तों की सुविधा के लिये कांवरियां संघ ने सौपा 17 सूत्रीय ज्ञापन
अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये नन्द किशोर साहू ने बताया कि 27 जुलाई से कांवर यात्री श्री अयोध्याधाम पहुंचकर पवित्र सरयू का जल लेकर श्रीभदेश्वरनाथ, तिलकपुर, कडर, बरवां, देवरांव, देवरिया के साथ ही संतकबीर नगर के तामेश्वरनाथ शिव मंदिर सहित अनेक शिवालयों पर आस्था का जल 30 जुलाई को चढायेंगे। पूर्वान्चल के लाखों कावरियें इसमें हिस्सा लेते हैं। उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाय।

ज्ञापन लेते हुये अपर जिलाधिकारी ने कांवरिया संघ पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि कावरयिों को कोई असुविधा न होने पाये इसके लिये प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। 17 विन्दुओं पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में आनन्द राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ल, गौरव भारत, मनोज सर्राफ, राजेश मिश्र, अवधेश त्रिपाठी, डा. अजीत नायक, बब्लू निषाद, राम सूरत दूबे, दुर्गेश भारतवंशी, विजय निषाद, कन्हैयालाल, राजेश कुमार, आलोक कुमार, कमल राजपाल, अतुल शुक्ल, खुनखुन जी, बजरंगी गुप्ता, झिनकान, भल्लू, धर्मेन्द्र तिवारी, राम विनय पाण्डेय, अनिल गुप्ता, परशुराम चौधरी, रविन्द्र कश्यप, डा. अश्वनी गुप्ता के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है