Basti News In Hindi: प्रधानमंत्री आवास की दूसरा किश्त दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Basti News In Hindi: प्रधानमंत्री आवास की दूसरा किश्त दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
Prime Minister awas yojna basti

बस्ती . विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. मांग किया कि रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के दरियापुर निवासिनी उर्मिला पत्नी स्वर्गीय रामतीरथ को प्राथमिकता के स्तर पर प्रधानमंत्री आवास के दूसरे किश्त का धन उपलब्ध कराया जाय.

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने कहा है कि उर्मिला एक गरीब विधवा महिला है और उसके  पांच पुत्रियां,  है और मजदूरी करके जीवकोपार्जन कर रही है. उसका नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में होते हुये भी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उससे बीस हजार रूपये की माग की गयी थी . इसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर किया तब जाकर उसे पहली किस्त चालीस हजार रुपये प्राप्त हुआ. आज तक उसे दूसरी किस्त हमको प्राप्त नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: बदलेंगे UP के हजारों स्कूल! हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर लगाई मुहर

मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि  आवास के नाम पर ग्राम सभा में बड़े पैमाने पर वसूली चलती है और जो काम मनरेगा के मजदूरों  द्वारा कराया जाना चाहिए वो  जे०सी०बी० के द्वारा कराया जा रहा है .  मनरेगा के जितने कार्ड धारक है उनके खाते में फर्जी हाजिरी चढाकर लाखों रूपये का घोटाला किया जा रहा है और इण्टरलाकिंग, नाली व सड़क और जितने भी कार्य ग्राम सभा में हो रहे है वो गुणवत्ताविहीन है . गरीबों का हक ग्राम  प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा छीना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन पाँच स्टेशन पर जल्द शुरू होगा काम, बढ़ेगी ऊंचाई

On