अब इन कामों के लिए घर बैठे बुलाएं मिस्त्री, बस ये ऐप करना होगा डाउनलोड

अब इन कामों के लिए घर बैठे बुलाएं मिस्त्री, बस ये ऐप करना होगा डाउनलोड
sewa mitra app

Sewa Mitra App: सहायक निदेशक पद्म वीर कृष्ण, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या ने अवगत कराया कि सेवायोजन विभाग के द्वारा डोर टू डोर सेवायें उपलब्ध कराने हेतु सेवा मित्र पोर्टल विकसित किया गया है. वर्तमान में जनपद अयोध्या में भी विभिन्न सेवाएं यथा आर.ओ.रिपेयर, ए.सी. रिपेयर, कंप्यूटर, प्रिंटर रिपेयर, इलेक्ट्रीशियन एवं प्लम्बरिंग इत्यादि प्रदान करने वाले सेवा प्रदाता सेवा मित्र पोर्टल पर ऑनबोर्ड हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की सेवाएं से सम्बंधित सेवा प्रदाता भी सेवा मित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

समस्त सरकारी विभाग के कार्यालय अध्यक्ष एवं जनपद वासी इस एप का उपयोग कर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उपरोक्त सेवाओं हेतु सेवा मित्र पोर्टल की वेबसाइट पर या गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर अथवा सेवा मित्र कॉल सेंटर टोल फ्री नम्बर 155330 पर बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही आम नागरिकों को भी अवगत कराना है कि वे सेवामित्र पोर्टल से सर्विस बुकिंग कर विभिन्न सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले सकते हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti