
Basti Crime News: बस्ती में मुर्दे के नाम पर उठाया राशन? अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के एक गांव में कोटेदार मंजू देवी ने मृतकों के नाम पर भी अनाज उठा लिया. इतना ही नहीं रजिस्टर भी मेंटेन किया लेकिन एक चिट्ठी ने कोटेदार की सारी मनसा को फेल कर दिया. पूरा मामला विक्रमजोत ब्लॉक के पिपरी संग्राम गांव का है.
यहां पूर्व कोटेदार मंजू देवी मुर्दे के नाम पर भी अनाज उठाती रहीं. जब मामला सामने आया तो तत्कालीन एसडीएम हरैया ने नोटिस जारी किया. आरोप है कि मंजू देवी ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर मामला निपटवा दिया
उधर गांव के ही शिकायतकर्ता पंकज दुबे मामले को न्यायालय में ले गए जहां पर जज ने छावनी पुलिस को महिला कोटेदार का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश में कहा गया कि विपक्षी की ओर से मृतक का अनाज उठाया गया और कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी तरीके से ग्राम विकास अधिकारी राजमंगल दुबे का हस्ताक्षर और मोहर लगा दिया.
अदालत ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट पर तत्कालिक एसडीएम ने लाइसेंस को निरस्त कर दिया. मगर उनके द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करवाया गया था, जिसको लेकर अब कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
वहीं डीएसपी विनय सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एक कोटेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच जारी है.
About The Author

