Parag Milk price Today: पराग दूध की कीमतें बढ़ीं, कल से लागू होंगी नई दरें, जानें- क्या है नया रेट
Leading Hindi News Website
On

उत्तर प्रदेश में अमूल के बाद अब पराग दूध के भी दाम बढ़ गए हैं. इसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. अब पराग गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है वहीं इसका आधा लीटर 33 रुपये हो गया है. दूसरी ओर पराग टोंड की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर की कीमत 27 रुपये हो गई है. नई कीमतें 5 फरवरी से लागू होंगी.
On