Siddharth Nagar News: लोहिया कलाभवन में जनपद स्तयीय किसान सम्मान दिवस का आयोजन

Siddharth Nagar News: लोहिया कलाभवन में जनपद स्तयीय किसान सम्मान दिवस का आयोजन
mata prasad pandey

पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह  की जयंती के अवसर पर जनपद स्तयीय किसान सम्मान दिवस, रवी गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन लोहिया कलाभवन में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया. 

जनपद स्तयीय किसान सम्मान दिवस, रवी गोष्ठी एवं किसान मेला केे अवसर पर विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह जी ने किसानो की समस्याओ का निराकरण कराने का कार्य किया. उन्होने कहा कि किसानों की पैदावार अच्छी होगी तभी देश का विकास होगा. हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हमे उन्नतशील बीज का प्रयोग करते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती करने की आवश्यकता है. जिससे आय अच्छी होगी. 
     
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया. प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा युवाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वह अपने घर पर रहकर अपनी आय को बढ़ा सके. किसानो को खेती करने के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराकर उन्नतशील खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि उपकरण, बीज आदि पर सब्सिडी देकर किसानों की आय दोगुना करने का कार्य कर रही है. अन्नदाता किसानो द्वारा कड़ी मेहनत कर फसल तैयार करते है. अन्नदाता किसानो को बधाई दिया गया. विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर अन्नदाता किसानो को बधाई दी. विधायक शोहरतगढ़ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानो के हित में किये गये कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानो के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया गया. जिसके कारण उनके जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. किसान हमेशा नया प्रयोग करता है जिससे अच्छा लाभ प्राप्त होता है. वैज्ञानिक विधि से खेती करके विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी आय प्राप्त कर सकते है. प्रसल प्रबन्धन कर एक फसल एक उत्पादन के स्थान पर द्विफसली उत्पादन कर सकते है. उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों में अच्छी पैदावार करने वाले किसान, उद्यान विभाग द्वारा सब्जी में केला आदि में अच्छी पैदावार करने वाले किसान, मछली पालन में अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थी, पशु पालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन में अच्छा कार्य करने वाले किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले किसान कुल 38 किसानो को माला पहनाकर, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

यह भी पढ़ें: यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य सुमन सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम0पी0सिंह, जिला उद्यान अधिकारी तथा अन्य अधिकारी व किसान आदि उपस्थित थे.  

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात

On

ताजा खबरें

गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात
IPL 2025 के बाकी मैच होंगे या नहीं? BCCI के अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी, पढ़ें यहां
यूपी में इस चौराहे का बदलेगा नाम, सीएम ने की घोषणा
गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?