
Basti News: सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम शुक्ल के निधन पर शोक
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जामडीह निवासी परशुराम शुक्ल का सोमवार को निधन हो गया. स्व. शुक्ल, सहकारी विभाग में भूतपूर्व ऑडिटर रह चुके हैं. वह कुछ समय से बीमार थे. इस बाबत जानकारी देते हुए भारतीय बस्ती के प्रधान संपादक और स्व शुक्ल के दामाद प्रदीप चंद्र पांडेय ने बताया कि मंगलवार 29 नवंबर को अयोध्या में सरयू तट पर स्वर्गीय परशुराम शुक्ल का अंतिम संस्कार किया गया.
मुखाग्नि उनके बड़े भाई के पुत्र दीपक शुक्ल ने दिया .
सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, जगदीश शुक्ल, सत्येन्द्रनाथ मतवाला के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने परशुराम शुक्ल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया .
स्व. परशुराम शुक्ल, अपने पीछे पत्नी प्रभावती देवी, बेटियां प्रतिभा, प्रतिमा, रंजू, बिब्बो, भतीजे दीपक, नाती प्रिंस, सर्वेश, राहुल, हर्ष,शिखर, देवेश,ओम, ओम, वागार्थ, शरद, नातिन सविता, नेहा, प्रिया, क्षमा समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.
स्व. परशुराम शुक्ल के निधन पर भारतीय बस्ती प्रकाशन समूह के संस्थापक दिनेश चंद्र पांडेय ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्व. शुक्ल और मेरा 30 सालों का रिश्ता रहा. मैंने बड़ा भाई खो दिया.
स्व. शुक्ल के निधन पर उनके दामाद सच्चिदानंद मिश्र, उमेश पांडे और राधेश्याम मिश्र ने भी शोक व्यक्त किया.
About The Author
