Basti News: यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बने छात्र -  कामेश्वर सिंह

Basti News: यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बने छात्र -  कामेश्वर सिंह
kameshwar Singh

फोटो नं0-2

बस्ती. 29 नवम्बर गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में आज यातायात माह नवम्बर 2022 के अन्तर्गत छात्राओ को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाकर शपथ दिलाया गया. रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर एवं गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवन्धक डॉ वीके वर्मा ने मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.
     कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह  ने यातायात के नियमों के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं की चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन जरूरी होता है. अगर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. जनपद बस्ती में पिछले वर्ष 685 से अधिक मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई.

उन्होनें कहा कि पूरी दुनिया का एक प्रतिशत वाहन भारत के लोग खरीदते है, जबकि सड़क हादसे में मृत्यु दस प्रतिशत है. इन्होंने अमेरिका, चीन, जापान, श्रीलंका, जर्मनी आदि देशों के औसत सड़क दुर्घटना भारत की सड़क दुर्घटना से तुलना की. कहा कि पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 15 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं. 90 प्रतिशत हादसे विकासशील देशों में होते हैं सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. भारत में प्रति घंटा 15 लोग मारे जा रहे हैं. इसका अर्थ है, 360 लोग 24 घंटे में मारे जा रहे हैं. सड़क हादसों में 70 प्रतिशत लोग 30 में 59 वर्ष आयु वर्ग के लोग हैं, जो निश्चित है अपने परिवार के संचालन में मुखिया है.
विद्यालय के प्रवन्धक डॉ वी के वर्मा ने भी सभी सभी छात्राओ को यातायात नियम पालन करने को कहा. उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात के नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है.
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सविता श्रीवास्तव, सरिता वर्मा, आराधना, राधिका, सुनीता वर्मा, जगनरायन, पारसनाथ चौधरी, कमलेश चौधरी, जगदंबा प्रसाद दुबे, अनिल कुमार चौधरी, अपर्णा मिश्रा, श्याम किशोर दुबे, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, राम भेज वरुण, प्रीति गुप्ता, चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन गोयल, प्रतिभा गोयल, रामशकल चौधरी, डा आलोक रंजन वर्मा, विनय मौर्या, श्यामनरायन चौधरी, अफजल हुसैन के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti