
Basti News: महिला सशक्तिकरण के लिए निकली जागरूकता रैली
बस्ती. 29 नवम्बर स्व. राजाराम मोहनराय की 250वीं जयंती पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने संयुक्त रूप से शास्त्री चौक तक जागरूकता रैली निकाली. राजकीय बालिका इंटर कालेज व बेगम खैर बालिका इंटर कालेज के संयुक्त तत्वाधान में निकली रैली को जिलाधिकारी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली के उपरांत विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के लिए शपथ दिलाया गया. निबंध प्रतियोगिता का संचालन प्रेमलता मिश्रा ने करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया.
राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीलम सिंह व बेगम खैर इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून के नेतृत्व में निकली रैली के दौरान अंजुम खातून, प्रेमलता मिश्रा, परवीन, सावित्री उपाध्याय, अलका पाण्डेय, खालिदा परवीन, नुसरत फातिमा, हेमलता, आरिफा, मलिक सबा, हुमा, संगीता, सुप्रभा, परवीन बानो, ईरम के साथ अन्य लोग मौजूद रही.
About The Author

