Basti News: पिताम्बर अध्यक्ष, मंत्री  भूपेन्द्र प्रताप, उपाध्यक्ष बने रामदत्त मिश्रा

Basti News: पिताम्बर अध्यक्ष, मंत्री  भूपेन्द्र प्रताप, उपाध्यक्ष बने रामदत्त मिश्रा
basti news (4)

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ कलेक्ट्रेट  माल विभाग बस्ती का चुनाव 28 नवम्बर को सकुशल सम्पन्न हुआ. चुनाव की अध्यक्षता करते हुए उप्र चतुर्थ श्रेणी कलेक्ट्रेट माल विभाग के प्रान्तीय संरक्षक पिताम्बर चौधरी ने मनसाराम (जिलाध्यक्ष उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, बस्ती) को  सर्व सम्मति से चुनाव अधिकारी घोषित किया.  

चुनाव में अध्यक्ष पद पर पीताम्बर चौधरी, मंत्री पद पर भूपेन्द्र प्रताप,  कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदत्त मिश्र, आडिटर रामहित निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव के उपरांत  सर्वसहमति से उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, दिनेश कुमार को संयुक्तमंत्री, विष्णुस्वरूप यादव को संगठन मंत्री, रामगुलाब प्रचार मंत्री, रामनिहोर प्रवक्ता, सहप्रवक्ता रविन्दर शुक्ला,  संरक्षक सेराज अहमद को मनोनीत किया गया. चुनाव अधिकारी मनसाराम के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया.

यह भी पढ़ें: बस्ती के बंद स्कूलों में रील्स बनाने का ट्रेंड! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब

On