जयन्ती की पूर्व संध्या पर वीरांगना लक्ष्मीबाई, इंदिरागांधी के योगदान पर विमर्श

सम्मानित हुई विभूतियां

जयन्ती की पूर्व संध्या पर वीरांगना लक्ष्मीबाई, इंदिरागांधी के योगदान पर विमर्श
Indira gandhi Laxmi bai Basti news

बस्ती. स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका वीरांगना लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके जयंती की पूर्व संध्या पर प्रेमचन्द्र साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा शुक्रवार को वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला की अध्यक्षता में डान वास्को स्कूल में याद किया गया. सत्येन्द्रनाथ मतवाला उपस्थित छात्र-छात्राओं को ‘खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी’ थी और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा के जीवन संघर्षो, बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस अवसर पर डान वास्को स्कूल की रागिनी सिंह, वैष्णवी मिश्रा, गौरीशा चतुर्वेदी, इरम रहमान ने लक्ष्मीबाई और श्रीमती इंदिरा गांधी पर केन्द्रित विचार व्यक्त किया. छात्रों ने उनके जीवन वृत्त, उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये श्रोताओं का मन मोह लिया. विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र ने आगन्तुकों का स्वागत किया.

कार्यक्रम में प्रेमचन्द्र साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा समाजसेवी अनिल  त्रिपाठी, साहित्यकार पं. चन्द्रबली मिश्र, उपेन्द्र शुक्ल, बाबूराम वर्मा, फूलचन्द चौधरी, चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, ओंकार चतुर्वेदी, सुदामा राय, विश्वनाथ वर्मा, सामईन फारूकी, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मिश्र, पंकज कुमार सोनी आदि को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया. बी.के. मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रेमलता, मुकेशमणि त्रिपाठी आदि ने वीरांगना लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुये कहा कि दोनों का विशेष योगदान है.
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र और शिक्षकों के साथ ही अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti