वेद प्रकाश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Leading Hindi News Website
On
गौरा कप्तानगंज निवासी सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा वेद प्रकाश मिश्र के विरूद्ध कप्तानगंज थाने में दर्ज कराये गये तहरीर में कहा गया है वेद प्रकाश मिश्र शातिर किस्म का ठग है और जमीन दिलाने के नाम पर अनेक लोगों से लाखों रूपयों की ठगी किया है.
जब उससे लोग रूपया मांगते हैं तो उनके ऊपर झूठा मनमाना आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. जसईपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र ने उनसे जमीन देने के लिये 16 लाख रूपया जमीन देने के लिये नगद एवं चेक रूप में लिया था. जब उसने जमीन नहीं दिया और दूसरे को बेच दिया और उससे रूपया वापस करने को कहा गया तो वेद प्रकाश ने कुछ रूपया खाते में वापस भी किया.
बाद में कहा कि रूपया वापस नहीं दूंगा और यदि पैसा मांगोगे तो नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा. सुनील कुमार ने कहा है कि वेद प्रकाश मिश्र ने कई लोगों से ठगी किया है. उन्होने दोषी के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने और अपना रूपया वापस दिलाने का आग्रह किया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
