दो दिवसीय एफएलएन प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न

विकासखण्ड के कुल 268 शिक्षक और शिक्षामित्र किये जायेंगे प्रशिक्षित

दो दिवसीय एफएलएन प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
basti news in hindi

बस्ती. बुधवार को हर्रैया विकासखण्ड के बीआरसी केन्द्र पर निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय एफएलएन प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालय के कक्षा चार व पाँच के बच्चों को भाषा व गणित विषय में दक्षता प्रदान करना है. इस प्रशिक्षण में प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो दिवसीय प्रशिक्षण में एक दिन भाषा तथा एक दिन गणित विषय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विकासखण्ड के कुल 268 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें प्रथम बैच का प्रशिक्षण समपन्न हो चुका है. द्वितीय बैच का प्रशिक्षण गुरुवार से होना है. प्रशिक्षण के नोडल एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, सन्दीप सिंह तथा सन्दर्भदाता प्रथम संस्था के दिलीप तिवारी, प्रदीप कन्नौजिया, संदीप पाठक, श्याम नारायन पाण्डेय, प्रशान्त यादव हैं.
  प्रशिक्षण के दौरान जगदम्बा प्रसाद द्विवेदी, विपिन शुक्ल, प्रशान्त सिंह, मनीष पाण्डेय, मनमोहन कन्नौजिया, अरुणेन्द्र सिंह, वैभव मिश्र, अरुण दूबे, शिव त्रिपाठी, अमित मिश्र, विनोद यादव, इश्तियाक अहमद, सर्वेश वर्मा, साकेत मिश्र,अंकुर मिश्र, नृपेंद्र पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी, विनय, धर्मेन्द्र, विपुल, हनुमान दूबे, जयशंकर पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, अवनीश ओझा, शशांक दूबे, गोपाल दूबे, विजय नारायन, विश्वजीत गुप्ता, राजकुमार, हरी जी मिश्र, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, शैलेश दूबे, राम नरेन्द्र, महेन्द्र, नीलम सिंह, मंजरी श्रीवास्तवा, माधवी सिंह, एकता सिंह, रूपम श्रीवास्तवा, जया सिंह, आकांक्षा सिंह, स्नेहलता गौतम, रुक्मिणी पाण्डेय, साहिबा खातून, नीलम वर्मा, कंचन वर्मा, प्रज्ञावती सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti