सिद्धार्थनगर में नहीं रुक रही मनरेगा में धांधली, लगे ये आरोप

यही नहीं यहां जो मजदूर काम कर रहे हैं उनमें से अधिकतर के खाते में भी पैसा नहीं जा रहा है बल्कि उनको डेली मजदूरों की तरह ठेकेदारी प्रथा पर काम कराया जा रहा है. यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब से यहां काम शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक 15 से 25 मजदूर ही यहाँ काम कर रहे हैं 70 की संख्या में किसी दिन भी मनरेगा मजदूरों ने इस साइट पर काम नहीं किया है.
मस्टररोल में हेराफेरी कर धन का बंदरबांट करने की बर्डपुर नंबर 11 की यह कोई पहली घटना नहीं है यहां के अधिकतर कामों में यही कार्य पद्धति अपनाई जाती है. बता दे कि यहां ब्लाक के अधिकारियों पर मनरेगा में धांधली करने के आरोप में पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका हैं लेकिन ब्लॉक के विभिन्न गांवों में खुलेआम धांधली जारी हैं.
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.