सिद्धार्थनगर में नहीं रुक रही मनरेगा में धांधली, लगे ये आरोप

सिद्धार्थनगर में नहीं रुक रही मनरेगा में धांधली, लगे ये आरोप
siddhartha nagar news

 संवाददाता सिद्धार्थनगर . जनपद में मनरेगा के काम में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले के बर्डपुर ब्लाक के बर्डपुर नंबर 11 में बनाए जा रहे अमृत सरोवर में इन दिनों सुंदरीकरण का काम कराया जा रहा है. सुंदरीकरण का यह काम मनरेगा के तहत  होना है. मनरेगा द्वारा कराए जा रहे इस काम में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से भारी अनियमितता बरती जा रही है. जहां मौके पर 10 से 12 मजदूर ही काम कर रहे हैं जबकि इनका मस्टररोल 50 से 70 मजदूरों का भरा जा रहा है.

यही नहीं यहां जो मजदूर काम कर रहे हैं उनमें से अधिकतर के खाते में भी पैसा नहीं जा रहा है बल्कि उनको डेली मजदूरों की तरह ठेकेदारी प्रथा पर काम कराया जा रहा है. यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब से यहां काम शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक 15 से 25 मजदूर ही यहाँ काम कर रहे हैं 70 की संख्या में किसी दिन भी मनरेगा मजदूरों ने इस साइट पर काम नहीं किया है.

मस्टररोल में हेराफेरी कर धन का बंदरबांट करने की बर्डपुर नंबर 11 की यह कोई पहली घटना नहीं है यहां के अधिकतर कामों में यही कार्य पद्धति अपनाई जाती है. बता दे कि यहां ब्लाक के अधिकारियों पर मनरेगा में धांधली करने के आरोप में पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका हैं लेकिन ब्लॉक के विभिन्न गांवों में खुलेआम धांधली जारी हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.