ग्राम प्रधान का आरोप- थानेदार ने मांगी 50 हजार की रिश्वत तो हुई मारपीट

ग्राम प्रधान का आरोप- थानेदार ने मांगी 50 हजार की रिश्वत तो हुई मारपीट
siddhartha nagar news

संवाददाता सिद्धार्थनगर. जनपद के खेसरहा थाना पर आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हैं.  डुमरियागंज तहसील के कुसहटा के ग्राम प्रधान एवं भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने खेसरहा थानाध्यक्ष पवन सिंह पर  मारपीट का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर न्याय की मांग की हैं.

पीड़ित ग्राम प्रधान अशोक कुमार के अनुसार थानाध्यक्ष पवन सिंह ने उनके रिश्तेदार से एक मामले में कर रहे थे 50 हजार की रुपए की मांग किया था. मामले में अपने इन्होंने रिश्तेदार को पैसे देने से मना कर दिया था. इन्हीं बातों से नाराज थानाध्यक्ष ने 2 अगस्त को थाने में दौड़ा-दौड़ा कर इनकी बेरहमी से की पिटाई कर दिया.

ग्राम प्रधान अशोक कुमार से किये गए अमानवीय व्यवहार को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि संगठन अशोक कुमार समर्थन में हर क्षण खड़ा रहेगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती की नई डीएम कृतिका ज्योत्सना : UPSC में हासिल की थी 30वीं रैंक, पति राहुल पांडे भी हैं IAS, मिरांडा हाउस से की है पढ़ाई

कहा कि खेसरहा थानाध्यक्ष के खिलाफ यदि कार्यवाही नही होती हैं तो  सिद्धार्थनगर सहित पूरे प्रदेश में ब्लाकों के गेट पर ताला लगा कर प्रधान संघ धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी, घुघली–आनंदनगर रूट पर काम को मिली गति

 

यह भी पढ़ें: UP में गलत बिजली बिल पर मंत्री का एक्शन! जेई और एसडीओ सस्पेंड, एक्सईएन का तबादला

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.