Ayodhya News: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को मारी टक्कर

Ayodhya News: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को मारी टक्कर
Road Accidents

अयोध्या.(Ayodhya News) मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक और एक महिला की मौत हो गई. पहली घटना थाना कलंदर क्षेत्र में हुई जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. मृतक युवक राजित राम उम्र ( 32) महेश उम्र ( 17) साल नैपुरा पूरा कलंदर का रहने वाला था.दूसरी घटना चांदपुर कैल के पास की है.जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.

इस घटना में स्कूटी के पीछे बैठी महिला (30) की मौत हो गई. जबकि चालक घायल हो गया. मृतका अनीता तारुन थाना क्षेत्र के चतुरपुर नेतवारी गांव की रहने वाली थी. मृतक अनीता हिस्ट्रीशीटर पति प्रदीप गौड़ के मुकदमे की पैरवी करने रिश्तेदार के साथ लखनऊ हाईकोर्ट जा रही थी.

हिस्ट्रीशीटर प्रदीप के जेल जाने के बाद महिला अपने मायके अंबेडकर नगर में माता- पिता के साथ रहती थी. वही से पति के मुकदमे की पैरवी कर रही थी. मृतका की दो बेटियां है जो अपने मामा के घर अंबेडकर नगर में रह रही है.

UP के इस जिले में यह मार्ग 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा बंद यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में यह मार्ग 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा बंद

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है