Siddharth Nagar : चार माह से नहीं मिला वेतन, शिक्षक परेशान

राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक डॉ. सत्येंद्र शुक्ल ने कहा कि चार माह से अधिक का वक्त गुजर गया, लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला है. इससे आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. डॉ. अशोक ने बताया कि वेतन के न मिलने से बच्चों की पढ़ाई, भवन का किराया देना मुश्किल हो रहा है.
डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वेतन के भुगतान के लिए कई बार आवाज उठाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. डॉ. अशोक कुमार पाल ने कहा कि वेतन में विलंब होने से कई प्रकार की परेशानी हो रही है. जानकारी ली गई तो पता चला कि पहले बजट का रोड़ा था, अब तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. बताया जा रहा कि शासन स्तर से कोड में बदलाव कर दिया गया है, इसलिए भुगतान होने में देरी हो रही है.

इस संबंध में डीआईओएस अवधेश नरायन मौर्य ने बताया कि बजट आ गया है. ट्रेजरी से कुछ तकनीकी दिक्कत है. वार्ता हुई है, जल्द ही वेतन का भुगतान हो जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
