स्ट्रॉ का उपयोग करने वाले हो जाएं सावधान! सेहत को होते हैं भयंकर नुकसान
.jpg)
मोटापा बढ़ाएं जब आप स्ट्रॉ की सहायता से जूस या कोल्डड्रिंक पीते हैं तो आप सामान्य से अधिक पी लेते हैं. वही हाई कैलोरी वाले सॉफ्ट ड्रिंक के छोटे घुंट पीने से आपका अधिक वजन बढ़ाने का मुख्य कारण बनते हैं. जिससे आपको भूख अधिक लगती है और आपके शरीर को नुकसान होता है. जिससे वजन बढ़ता है.
हानिकारक केमिकल्स जाते हैं शरीर के अंदर प्लास्टिक के स्ट्रॉ से बने होते हैं. और जब आप इस स्ट्रॉ से ड्रिंक करते हैं तो यह आपकी बॉडी में सीधे जाकर आपके शरीर के हार्मोन के लेवल को प्रभावित करते हैं. साथ ही ये हानिकारक केमिकल्स बीमारियों को बढ़ावा देते हैं.
दांतो को होता है नुकसान अधिकतर आपने सुना होगा कि जंक फूड खाने से दांतों में सडऩ, कैविटी एवं अन्य ओरल स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. लेकिन स्ट्रॉ की सहायता से भी दांतों में समस्याएं हो सकती हैं. स्ट्रॉ का उपयोग करके यदि आप कुछ पीते हैं तो यह सीधे आपके दांतों और इनेमल को छूते हैं. यह आपके दांतों को नुकसान पहुंचाता है.
दिखने लगती है झुर्रियां जब आप स्ट्रॉ की सहायता से ड्रिंक को पीते हैं तो मुंह में चूसने के लिए अपने होठों से एक पाउट बनाते हैं. इस एक्टिविटी को दोहराने से आपके होठों के आसपास फाइन लाइंस और झुर्रियां हो सकती हैं. साथ ही आंखों के आसपास भी झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. यानी कम उम्र में ही आपके फेस पर झुर्रियां नजर आने लगेंगी.
ताजा खबरें
About The Author
