यह पत्र मेरी छवि खराब करने के लिए उद्देश से लिखा गया है : फतेहपुर डीएम

यह पत्र मेरी छवि खराब करने के लिए उद्देश  से लिखा गया है : फतेहपुर डीएम
DM Fatehpur

फतेहपुर की जिलाधिकारी अनुप्रिया दुबे ने दावा किया है कि उनकी बीमार गाय को लेकर विवाद उनकी छवि खराब करने के लिए है. इससे पहले दिन में, नौकरशाह की बीमार गाय की देखभाल के लिए सात डॉक्टरों को शामिल करने वाला एक सरकारी आदेश वायरल हुआ था.

Fatehpur
Fatehpur

 

यह भी पढ़ें: बस्ती: किसानों को सिंचाई और कृषि योजनाओं का मिलेगा लाभ, सिंचाई बन्धु बैठक में हुए अहम फैसले

उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, "मुझे इस पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है, यह पत्र मेरी छवि खराब करने के लिए उद्देश  से लिखा गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में अब बाइक का भी लगेगा टोल! देखें कितना देना होगा टैक्स

उन्होंने कहा, "मामला [बीमार गाय पर विवाद] ट्विटर के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया. मुझे इस बीमारी के बारे में पता भी नहीं है."

यह भी पढ़ें: UP सरकार का बड़ा फैसला: फैमिली प्रॉपर्टी रजिस्ट्री अब सिर्फ 5 हजार में, जानें नया नियम

रविवार को वायरल हुए एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके तिवारी ने अपने आदेश के तहत सात पशु चिकित्सकों को बीमार गाय का इलाज करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से वाराणसी हाईवे हुआ फोरलेन, गाड़ियो को मिली रफ़्तार

9 जून को जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि पशु चिकित्सक दिन में दो बार सुबह और शाम को बीमार गायों की दैनिक जांच करेंगे. वे इन जांचों को करने के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती के हर्रैया में बनेगा अस्थायी बस स्टैन्ड!

On
Tags: