सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, अध्यापकों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, अध्यापकों की  समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन
siddharth nagar

संवाददाता सिद्धार्थनगर. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वधान में तेतरी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षकों को संबोधित करते हुए एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण शीघ्र होगा.

अध्यापकों एवं पदाधिकारियों को चुनाव आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की कहा कि शिक्षकों का हित हमारे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं.शिक्षक समाज के लिए प्रतिपल खड़ा है समाज को भी शिक्षकों के लिए आगे आना होगा.

कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि सरकार शिक्षक हित के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है समय रहते ही सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण संभव होगा .

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पुरानी पेंशन, स्थानांतरण, प्रोन्नति एवं विद्यालयों में चौकीदार एवं अभिलेखीकरण के लिए लिपिक की व्यवस्था करने को लेकर ज्ञापन सौपा.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

संगठन मंत्री विपुल सिंह ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है संगठन शिक्षक हितों को लेकर सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा . कार्यक्रम को महामंत्री पंकज त्रिपाठी, रेनू त्रिपाठी ने भी संबोधित किया .

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह ,कोषाध्यक्ष अभय सिंह ,राम नगीना राय ,विनय कुमार भाष्कर, जेपी गुप्ता, आनंद पाण्डेय, संगीत शुक्ल, आशीष पाण्डेय,शशिबाला सोनी, अरुण भाष्कर,नवनीत पाण्डेय, जेपी उपाध्याय, अनुपम सिंह, अनूप पाण्डेय, पंकज राय, प्रदीप यादव, विनय कुमार, पंकज यादव, अरुण पाण्डेय,अनुराग वर्मा, बृजेश वर्मा, विजय कुमार,शिवेंद्र ,उमापति मिश्र, संतोष मिश्र, अंजनी झा एवं जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti