UP Board Result 2024 Ayodhya Toppers List: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में अयोध्या के सात बच्चों ने गाड़ा झंडा, यहां देखें लिस्ट
UP Board Toppers List:
Leading Hindi News Website
On
UP Board ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए. इस परीक्षा परिणाम में अयोध्या के बच्चों ने भी अपनी पढ़ाई का परचम बुलंद किया. अयोध्या के सात बच्चों ने सफलता हासिल करते हुए यूपी रैंक में अपनी जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: अयोध्या रिंग रोड बन जाने से होंगे ये फायदे, 3 National Highways पर कम होगा ट्रैफिक, राम मंदिर का दर्शन आसान
हाईस्कूल में ही अयोध्या की सिद्धी श्रीवास्तव और शालिनी ने 9वां स्थान हासिल करते हुए 600 में से 582 अंक पाए हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में तीन दिन नहीं 5-5 घंटे नहीं रहेगी बिजली, चार्ज कर लें मोबाइल, लैपटॉप
हाईस्कूल की परीक्षा में अयोध्या के अवीश प्रताप ने 600 में से 581 अंक हासिल कर यूपी में 10वां स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat News: यूपी के इस जिले को भी मिली वंदेभारत, अब 6 जिलों से अयोध्या आना हुआ और आसान
इंटर की परीक्षा में अयोध्या की सुहानी , अदिति दूबे और अखिलेश यादव ने 500 में 480 अंक हासिल कर यूपी में 10वां रैंक हासिल किया है.
On