भोपाल में डेंगू के 12 और चिकनगुनिया के चार नए मरीज मिले

भोपाल में डेंगू के 12 और चिकनगुनिया के चार नए मरीज मिले
Photo by Егор Камелев on Unsplash

भोपाल,07 सितम्बर (आरएनएस). राजधानी में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. गत दिवस 12 और मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं चिकनगुनिया के भी चार मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. कुछ का घर पर ही इलाज चल रहा है. इसके साथ ही भोपाल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है. डॉक्टरों ने बताया कि कृष्णा नगर करोद, जहांगीराबाद, अवधपुरी, भदभदा रोड, खजूरी कलां, पिपलानी, आनंद नगर, माता मंदिर, जुमेराती एरिया में डेंगू के नए मरीज मिले हैं. इन इलाकों में साफ-सफाई और दवा का छिड़काव भी किया गया है.

जबलपुर-बांद्रा वीकली सहित दो ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा स्लीपर कोच

रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टम्रिनस वीकली एक्सप्रेस में दस सितम्बर को जबलपुर से स्लीपर श्रेणी के दो कोच एवं 02198 जबलपुर-कोयंबटूर जंक्शन वीकली एक्सप्रेस स्पेशल में दस सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे. इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी.  

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti