भोपाल में डेंगू के 12 और चिकनगुनिया के चार नए मरीज मिले

Leading Hindi News Website
On
जबलपुर-बांद्रा वीकली सहित दो ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा स्लीपर कोच
रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टम्रिनस वीकली एक्सप्रेस में दस सितम्बर को जबलपुर से स्लीपर श्रेणी के दो कोच एवं 02198 जबलपुर-कोयंबटूर जंक्शन वीकली एक्सप्रेस स्पेशल में दस सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे. इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी.
On
ताजा खबरें
About The Author
