Barish Kab Hogi: यूपी में कब होगी बारिश? हो गया तारीख का ऐलान, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी
UP Mein Barish Ka Update
विभाग ने सोमवार को यह भी कहा है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति और जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है.
UP Mein Kab Hogi Barish?
इन सबके बीच मौसम विज्ञानी ने अतुल कुमार सिंह के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मानसून आ चुका है. केरल के समुद्र तट से 31 मई या पहली जून को मॉनसून के देश की सीमा में दाखिल होने के आसार हैं. अगर देश में मानसून समय से आया और सामान्य तरीके से आगे बढ़ता रहा तो 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते मानसून यूपी में आ सकता है.सिंह के मुताबिक लखनऊ में 23 से 25 जून के बीच बारिश शुरू होने के आसार हैं.
उधर,विभाग ने बताया कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में अलग अलग स्थानों पर 27 मई को अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) और 28 मई 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा(115.5-204.4 मिलीमीटर)होने की बहुत संभावना है. IMD ने कहा कि गांगेय पश्चिम बंगाल में 27 मई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.
अरुणाचल प्रदेश में 27 एवं 29 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) और 28 मई, 2024 को अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.
ताजा खबरें
About The Author
विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है