UP में अभी नहीं चल पाएगी एसी बस! अरमानों पर फिरा पानी, एक चूक ने चौपट किया प्लान, जानें- क्या?
UP RoadWays News:

UP AC Double Dacker Bus: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए बड़े शान से डबल डेकर बसें लाईं गईं.माना जा रहा था कि जल्द ही ये सड़कों पर उतर कर लखनऊ के लोगों को सेवाएं देंगी लेकिन एक छोटी सी चूक ने सारा प्लान चौपट कर दिया है. महाराष्ट्र से यूपी लाईं गईं 2 बसों के साथ एक चीज नहीं आ पाई और वह है चार्जर. इसकी वजह से अब अगर इन बसों को चलाना है तो धक्का ही लगाना पड़ेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि 12 से 15 दिनों के भीतर चार्जर आ जाएंगे.
अब जब तक चार्जर नहीं मिलेगा तब तक बसें नहीं चल पाएंगी. जिस कंपनी को यूपी में एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें देने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था उन्होंने दो बसें मुफ्त में दीं. हालांकि उन्होंने चार्जर नहीं दिया. एक चार्जर की कीमत 18 से 20 लाख रुपये तक बताई जा रही है. अब जब चार्जर आएगा तब ये बसें सड़कों पर दौड़ पाएंगी.
65 सीटों पर करेंगे सफर
इन बसों में कुल 65 सीटें हैं. इन बसों को चलने के लिए अब अक्टूबर का इंतजार करना पड़ सकता है. अगर चार्जर आ भी जाएगा तब भी जब तक चार्जिंग प्वाइंट नहीं लगेगा तब तक बसें चार्ज भी नहीं हो पाएंगी. इसके बाद फिर बसों को आरटीओ में पंजीकृत कराना होगा. फिर इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय लेना होगा.रिपोर्ट के अनुसार कम से कम इस पूरी प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने लग सकते हैं.