UP में अभी नहीं चल पाएगी एसी बस! अरमानों पर फिरा पानी, एक चूक ने चौपट किया प्लान, जानें- क्या?
UP RoadWays News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP AC Double Dacker Bus: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए बड़े शान से डबल डेकर बसें लाईं गईं.माना जा रहा था कि जल्द ही ये सड़कों पर उतर कर लखनऊ के लोगों को सेवाएं देंगी लेकिन एक छोटी सी चूक ने सारा प्लान चौपट कर दिया है. महाराष्ट्र से यूपी लाईं गईं 2 बसों के साथ एक चीज नहीं आ पाई और वह है चार्जर. इसकी वजह से अब अगर इन बसों को चलाना है तो धक्का ही लगाना पड़ेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि 12 से 15 दिनों के भीतर चार्जर आ जाएंगे.
close in 10 seconds