UP में अभी नहीं चल पाएगी एसी बस! अरमानों पर फिरा पानी, एक चूक ने चौपट किया प्लान, जानें- क्या?
UP RoadWays News:

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
अब जब तक चार्जर नहीं मिलेगा तब तक बसें नहीं चल पाएंगी. जिस कंपनी को यूपी में एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें देने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था उन्होंने दो बसें मुफ्त में दीं. हालांकि उन्होंने चार्जर नहीं दिया. एक चार्जर की कीमत 18 से 20 लाख रुपये तक बताई जा रही है. अब जब चार्जर आएगा तब ये बसें सड़कों पर दौड़ पाएंगी.
65 सीटों पर करेंगे सफर
इन बसों में कुल 65 सीटें हैं. इन बसों को चलने के लिए अब अक्टूबर का इंतजार करना पड़ सकता है. अगर चार्जर आ भी जाएगा तब भी जब तक चार्जिंग प्वाइंट नहीं लगेगा तब तक बसें चार्ज भी नहीं हो पाएंगी. इसके बाद फिर बसों को आरटीओ में पंजीकृत कराना होगा. फिर इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय लेना होगा.रिपोर्ट के अनुसार कम से कम इस पूरी प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने लग सकते हैं.
On