UP Roadways News: यूपी में अगले दो महीनों के लिए इन रूट्स पर बसें बढ़ाएगा UPSRTC, अयोध्या और दिल्ली पर खास फोकस
UPRTC News
.jpg)
UP Roadways News: आने वाले अक्टूबर-नवंबर के महीने में त्योहारों के कारण यात्रियों में भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम की तरफ से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. परिवहन निगम के द्वारा गोरखपुर डिपो से कुछ महत्वपूर्ण रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इस क्रम में अधिकतम बसें दिल्ली के लिए संचालित की जाएगी और इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारीयां चालू कर दी गई हैं.
परिवहन निगम के अधिकारियों ने इस विषय पर बताया है कि "जिन रूटों पर कम भीड़ होगी वहां पर बसों को हटाकर बसों को भीड़ वाली रूटों पर बढ़ा दिया जाएगा. इसके अलावा लोकल रूट पर भी बसों के फेरे में वृद्धि लाई जाएगी. ऐसा इसीलिए किया जा रहा है जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरीके का कोई परेशानी न झेलना पड़े. योजना की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है."
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।