यूपी में 4 दिन तक बंद रहेंगी देसी, विदेशी शराब, भांग की सभी थोक और फुटकर दुकानें, इन 9 जिलों के लिए आदेश जारी
UP Liquor News

UP Liquor Shop News: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में सोमवार शाम के बाद से 20 नवंबर तक की शाम के लिए शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह आदेश उन जिलों के लिए है जहां 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. राज्य में 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथियां घोषित की गईं थीं. पहले चुनाव के लिए 13 नवंबर को ही मतदान होना था लेकिन बाद में तारीख बदल कर 20 नवंबर कर दी गई.
मतदान के दिन जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मतदान की शुचिता प्रभावित न हो इसलिए शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह दुकानें 21 नवंबर को अपने समय पर खुलेंगी.
23 नवंबर को भी बंद रहेंगी दुकानें
इतना ही नहीं 20 नवंबर के बाद फिर 23 नवंबर को मतगणना वाले दिन काउंटिंग खत्म होने तक शराब की दुकीनें सभी 9 जिलों में बंद रहेंगी. 18 नवंबर के शाम पांच बजे से 20 नवंबर को वोटिंग खत्म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
इस आदेश के बाद थोक, फुटकर, देसी, विदेशी, भांग की थोक और फुटकर दुकानें बंद रहेंगी.