UP में अक्टूबर महीने में इन 3 दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें ड्राई डे की लिस्ट

UP Liquor Shops

UP में अक्टूबर महीने में इन 3 दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें ड्राई डे की लिस्ट
up liquor news

UP Liquor Shops: शराब के शौकीनों के लिए उत्तर प्रदेश में बुरी खबर है. अक्टूबर महीने में यूपी में शराब की दुकानें कम से कम तीन दिन बंद रहेंगी. इन तीनों दिन देसी या विदेशी कोई भी शराब की बिक्री नहीं हो सकती. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आसार हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरा पर शराब बंदी करेगी. इस बार दशहरा 12 अक्टूबर को पड़ रहा है. वहीं इसके अलावा वाल्मिकी जयंती पर भी यूपी में शराब की बिक्री नहीं होती. इस बार वाल्मिकी जयंती 17 अक्टूबर को पड़ रही है.

इसके साथ ही 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.  बता दें यूपी में नई आबकारी नीति के तहत 12 घंटे शराब की दुकानें खुलती हैं. फिलहाल यूपी में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक दुकानें खुलती हैं.

यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीन यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीन

दिल्ली में चार दिन की बंदी
यूपी के पड़ोसी राज्यों में से एक दिल्ली में अक्टूबर में दुकानें चार दिन बंद रहेंगी. दिल्ली में 2 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 17 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दुकानें बंद रहेंगी.

बस्ती मंडल को बड़ी सौगात! 80.73 करोड़ से पांच प्रमुख सड़कें होंगी सात मीटर चौड़ी यह भी पढ़ें: बस्ती मंडल को बड़ी सौगात! 80.73 करोड़ से पांच प्रमुख सड़कें होंगी सात मीटर चौड़ी

नवबंर में भी दिल्ली में 2 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली में नवंबर में 15 नवंबर और 17 नवंबर को शराब की दुकान बंद रहेगी.

कानपुर एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर! 100 एकड़ जमीन के साथ लखनऊ अमौसी मॉडल पर होगा विकास यह भी पढ़ें: कानपुर एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर! 100 एकड़ जमीन के साथ लखनऊ अमौसी मॉडल पर होगा विकास

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है