UP में अक्टूबर महीने में इन 3 दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें ड्राई डे की लिस्ट
UP Liquor Shops

UP Liquor Shops: शराब के शौकीनों के लिए उत्तर प्रदेश में बुरी खबर है. अक्टूबर महीने में यूपी में शराब की दुकानें कम से कम तीन दिन बंद रहेंगी. इन तीनों दिन देसी या विदेशी कोई भी शराब की बिक्री नहीं हो सकती. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आसार हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरा पर शराब बंदी करेगी. इस बार दशहरा 12 अक्टूबर को पड़ रहा है. वहीं इसके अलावा वाल्मिकी जयंती पर भी यूपी में शराब की बिक्री नहीं होती. इस बार वाल्मिकी जयंती 17 अक्टूबर को पड़ रही है.
इसके साथ ही 2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. बता दें यूपी में नई आबकारी नीति के तहत 12 घंटे शराब की दुकानें खुलती हैं. फिलहाल यूपी में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक दुकानें खुलती हैं.
दिल्ली में चार दिन की बंदी
यूपी के पड़ोसी राज्यों में से एक दिल्ली में अक्टूबर में दुकानें चार दिन बंद रहेंगी. दिल्ली में 2 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 17 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दुकानें बंद रहेंगी.