UP Board Exam 2025: इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में बढ़ोतरी, इंटर में कमी!

UP Board Exam 2025: इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में बढ़ोतरी, इंटर में कमी!
UP Board Exam 2025: इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में बढ़ोतरी, इंटर में कमी!

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के नए सत्र 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बार कक्षा 9 से 12 तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 76 हजार 431 छात्रों ने नाम दर्ज कराया है. इनमें से 48 लाख 94 हजार 432 छात्राएं हैं. बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इस सत्र में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में लगभग 52 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.

इंटरमीडिएट में घटे छात्र, हाईस्कूल में बढ़ोतरी दर्ज

पिछले साल के मुताबिक इस बार इंटरमीडिएट में छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली है. वर्ष 2025 की परीक्षा में 27,05,009 छात्र इंटरमीडिएट में शामिल हुए थे. इस बार यह संख्या घटकर 24,79,352 रह गई है. 

कुल 2 लाख 25 हजार 657 छात्रों की कमी दर्ज की गई है. वहीं, हाईस्कूल स्तर पर छात्रों की संख्या में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इस बार लगभग 18 हजार 780 छात्रों की संख्या में वृद्धि देखी गई है.

कक्षा अनुसार पंजीकरण का पूरा आंकड़ा

  • कक्षा 9:- कुल 27,37,209 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 14,11,298 छात्र और 13,25,911 छात्राएं हैं.
  • कक्षा 10:- कुल 27,50,945 विद्यार्थियों में से 14,38,682 छात्र और 13,12,263 छात्राएं शामिल हैं.
  • कक्षा 11:- इस वर्ग में 22,08,925 छात्रों ने नाम दर्ज कराया, जिनमें 11,29,007 छात्र और 10,79,918 छात्राएं हैं.
  • कक्षा 12:- 24,79,352 छात्रों में से 13,03,012 छात्र और 11,76,340 छात्राएं पंजीकृत हुई हैं.

संशोधन के बाद हो सकता है हल्का बदलाव

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों की अंतिम संख्या में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है. उन्होंने कहा कि संशोधन कार्य पूरा होने के तुरंत बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या निर्धारित की जाएगी.

इस बार जहां इंटरमीडिएट में छात्रों की संख्या घटी है, वहीं हाईस्कूल स्तर पर हल्की बढ़ोतरी ने संतुलन बनाए रखा है. यूपी बोर्ड अब आगामी परीक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुट गया है.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।