बसपा की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में संगठन मजबूती पर जोर, कहा–2027 का चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जाएगा
 
                                                 समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये मुख्य मण्डल प्रभारी इन्दलराम ने कहा कि आगामी 2027 का चुनाव बसपा बहन मायावती के नेतृत्व में पूरी मजबूती से लड़ेगी।
इसके लिये संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत किया जा रहा है। कहा कि बसपा सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ रही है। विशिष्ट अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी धर्मदेव प्रियदर्शी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर को देखते हुये कार्यकर्ता बूथ स्तर पर उसमें सहयोग करें और किसी पात्र का नाम छूटने न पाये। सीताराम शास्त्री, वीरेन्द्र कुमार चौहान, बनवारीलाल कन्नौजिया, सुरेश चौहान, राम सागर, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, रामकरन गौतम, आदि ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बैठक में जो महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं उसका जमीनी धरातल पर तेजी के साथ क्रियान्वयन कराया जा रहा है।
बसपा के समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मुस्लिम भाई चारा कमेटी के मण्डल प्रभारी राम सूरत चौधरी, राजेश राव, कल्पनाथ बाबू, ण्देशराज, प्रदीप कुमार गौतम, जुगुल किशोर चौधरी, आशुतोष सिंह, दीपक कुमार, अलीम अहमद, रामलला गौड़, एडवाकेट विक्रम गौतम, रामशंकर निराला, विनय कुमार, आदित्य राना, अनिल आजाद, कृपाशंकर, के.पी. राठौर, व्रिजेश राव, शिवम आजाद, संजय मौर्य, राजीव राव, ई. राजेश प्रताप सिंह, जयहिन्द गौतम, साधूशरण, अश्विनी राज, शिवगणेश, रविन्द्र ‘राना’ अभिषेक, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, रामशंकर आजाद,  के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
 
                 
