UP Bijli Bill Price: यूपी में योगी सरकार दे सकती है बड़ा झटका, ये प्रस्ताव मंजूर हुआ तो महंगी हो जाएगी बिजली!

UP Electricity News:

UP Bijli Bill Price: यूपी में योगी सरकार दे सकती है बड़ा झटका, ये प्रस्ताव मंजूर हुआ तो महंगी हो जाएगी बिजली!
up electricity news
UP Electricity News: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश की जनता को बिजली के मुद्दे पर बड़ा झटका लग सकता है. अगर उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से भेजा गया प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो बिजली से जुड़े कई जरूरी सामग्रियों के रेट बढ़ जाएंगे और बिजली कनेक्शन भी महंगा हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली निगम की ओर से नए बिजली कनेक्शन के रेट्स के लिए नियामक आयोग में संशोधित कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव दिया गया है.इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना 44 फीसदी महँगा हो जाएगा. इतना ही नहीं इंडस्ट्री बेस कनेक्शन में भी 50 से 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की प्रस्ताव दिया गया है.
 
फिलहाल 1 किलोवॉट के कनेक्शन पर GST के बिना 1032 रुपये लिए जाते हैं. प्रस्ताव में यह रेट 1486 रुपये हो सकता है. स्मार्ट मीटर के सिंगल फेज कनेक्शन पर 3,822 रुपये लिए जा रहे थे जो अब 6,316 रुपये हो सकते हैं.
 
इन चीजों के बढ़ सकते हैं दाम
प्रस्ताव स्वीकार होता है तो 1 किलोवॉट लाइफलाइन पर 10 रुपये, 1 किलोवॉट लाइफलाइन से अतिरिक्त 100 रुपये, 1 से 25 किलोवॉट तक 100 रुपये, 25 से 50 किलोवॉट तक 5,000 रुपये, 56 से 3000 केवीए तक 10,000 रुपये ,3,000 से 10,000 केवीए तक 25000 रुपये, 10,000 केवीए से ऊपर 50,000 हो सकती है.  इसके अलावा 25 केवीए ट्रांसफार्मर- 69, 006  रुपये- 22  % की वृद्धि, , सिंगल फेस मीटर 912 रुपये, 5  % की वृद्धि , 3 फेस मीटर 2285 रुपये- 19 फीसदी की कमी और पीसीसी पोले- 3243 रुपये- 19  % की वृद्धि हो सकती है.
 
स्मॉल एंड मीडियम पावर 3,000 रुपये प्रति किलोवॉट, 122  % की वृद्धि, नॉन इंडस्ट्रियल लोड 6,000 रुपये प्रति केवीए 33  % की वृद्धि, लार्ज एंड हैवी - 5,000 रुपये प्रति किलोवॉट- 127  % की वृद्धि ,चार्जिंग सबस्टेशन 3000 रुपये प्रति किलोवॉट, 650  % की वृद्धि हो सकता है. 
On