यूपी में यह रूट भी होगा फोरलेन, काटे जाएंगे 4 हजार से ज्यादा पेड़
.png)
रामघाट से कल्याण तक के प्रमुख मार्ग को अब फोरलेन ;चार लेन में बदला जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होने के साथ.साथ विकास को भी गति मिलेगी. इस परियोजना के तहत लगभग 4600 पेड़ काटे जाएंगे. और सैकड़ों बिजली के खंभे, तार और हैंडपंप हटाए जाएंगे. रामघाट.कल्याण मार्ग को चौड़ा करने के इस फैसले का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करना और आवागमन को सुगम बनाना है.
क्यों हटाए जा रहे हैं खंभे और तार
हालांकि सड़क विस्तार से क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा. लेकिन इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई ने पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इसके बदले में क्लासिफाइड री.प्लांटेशन ;पुनर्वनीकरण किया जाएगा. और हर कटे हुए पेड़ के बदले तीन नए पौधे लगाए जाएंगे. स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहाँ एक ओर व्यापारियों और रोज़ाना यात्रा करने वाले लोग इस बदलाव का स्वागत कर रहे हैं. वहीं पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक इसके दीर्घकालिक प्रभावों को लेकर चिंतित हैं. अलीगढ़ में रामघाट कल्याण मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं. इसके लिए निर्माण में आड़े आ रही 4600 पेड़ों पर पीडब्ल्यूडी की कुल्हाड़ी चलेगी. इसके बदले वन विभाग को लगभग 26 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करानी होगी.
लोक निर्माण विभाग ने डीएम को पत्र भेज कर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके अलावा 14 करोड़ रुपये से बिजली के तार-खंभे और तीन करोड़ रुपये से हैंडपंप हटाए जाएंगे. पहले चरण में लॉजिस्टिक योजना के तहत क्वार्सी चौराहे से अतरौली अवंतीबाई चौराहे तक लगभग 21 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण 186 करोड़ रुपये से कराया जाएगा. इसके लिए मार्च माह में शासन ने 65 करोड़ रुपये जारी किए थे. जिसमें से विभाग 15 करोड़ रुपये ही खर्च कर सका। बाकी का 50 करोड़ रुपया वापस लौट गया. इसके अलावा दूसरे चरण में अवंतीबाई चौराहे से मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव तक लगभग 14 किमी फोरलेन का निर्माण नाबार्ड योजना से 109 करोड़ रुपये से कराया जाना है. इसके तहत 5.34 करोड़ रुपये आया था। जिसे विभाग ने खर्च कर दिया.
Read Below Advertisement
जनता के लिए सूचना
रामघाट.कल्याण मार्ग का फोरलेन में विस्तार क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. लेकिन इसके साथ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना भी उतना ही आवश्यक है. प्रशासन की चुनौती यही होगी कि विकास और प्रकृति के बीच सही संतुलन कायम रखा जाए. बिजली विभाग ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा को विकास की दिशा में आवश्यक कदम समझें. संभावित बिजली कटौती के दौरान जनसुविधाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए जनरेटर और वैकल्पिक पावर सप्लाई की व्यवस्था भी की जा रही है. रामघाट कल्याण मार्ग फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है.
.jpg)
अलीगढ़ सीमा में बनने वाले फोरलेन के लिए बिजली निगम और जल निगम को बजट भेज दिया गया है. पेड़ों की सूची तैयार कर ली गई है. 26 हेक्टेयर भूमि से 4600 पेड़ कटेंगे। भूमि की डिमांड प्रशासन से की है. अलीगढ़ से बुलंदशहर तक 42 किलोमीटर रामघाट कल्याण मार्ग फोरलेन होना है. इसके लिए पीडब्लूडी ने निर्माण की जद में आने वाले पेड़ों, बिजली के खंभे, तार, ट्रांसफॉर्मर व हैंडपंप को हटाने के लिए विभाग को धनराशि भेज दी है. इसके लिए लोनिवि ने बिजली और जल निगम को 17 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करा दी है. इसके अलावा तीन करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए जमा करा दिया है. इसके अलावा क्वार्सी से अतरौली तक लगभग 14 हेक्टेयर में आने वाले 2996 और अतरौली से अलीगढ़ की सीमा तक आने वाले 12 हेक्टेयर में करीब 1604 पेड़ कटेंगे. इनमें आम, नीम, पीपल, बबूल आदि के पेड़ शामिल हैं.
क्वार्सी से मोहम्मदपुर बढ़ेरा तक 31 किमी सड़क का होगा निर्माण
तार-ट्रांसफार्मर व बिजली के खंभे हटाने के लिए विभाग को दिया लगभग 14 करोड़
जल निगम-3.10 करोड़
भूमि अधिग्रहण के लिए 3 करोड़
पेड़ कटेंगे 4600
भूमि देनी है 26 हेक्टेयर