यूपी के इस जिले में जल्द मिलेगा जाम की समस्या से राहत
-(1)1.png)
यूपी में शहरवासियों के लिए ट्रैफिक जाम से लोगों को लगातार जूझना पड़ रहा है. लेकिन अब इस परेशानी से जल्द निजात मिलने की उम्मीद की गई है अब प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं.
अब मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति
अब ग्रीन कॉरिडोर परियोजना गोमती नगर नदी के दोनों तट पर करीब करीब 28 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है अब प्रोजेक्ट चार चरणों में पूरा करने की तैयारी की गई है पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल का काम पूरा किया जा चुका है जिसमें लोग पहले ही इस रास्ते का उपयोग भी कर रहे हैं अब दूसरे चरण में पक्का पुल से पिपरा घाट तक निर्माण प्रारंभ किया गया है. अब जिसका लक्ष्य दिसंबर 2026 तक पूरा करने का योजना बनाया जा रहा है तीसरे तथा चौथे चरण में पिपरा घाट से शहीद पथ तथा शहीद पथ से किसान पथ तक का कार्य किया जाएगा.
कुकरैल नदी पर निर्माण होगा नया पुल
अब इस परियोजना के मुताबिक हनुमान सेतु, डालीगंज, कुकरैल जैसे क्षेत्रों में काम को तीव्र गति से किया जा रहा है अब हाल में ही 15 में वित्त आयोग से करीब करीब 70 करोड रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है जिसके निर्माण कार्य को अब आसानी से गति मिल पाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रभारी इंप्लीमेंटेशन यूनिटी एके सिंह ने कहा है कि इस कॉरिडोर से न केवल यातायात सुगम हो पाएगा अपितु गोमती नगर के किनारे पार्क, व्यावसायिक हब तथा मनोरंजन केंद्र भी विकसित किया जाएगा.
जिसमें शहर की खूबसूरती बढ़ेगी तथा आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिल पाएगा पहले चरण में 6.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण की गई थी अब दूसरे चरण में 9 किलोमीटर का हिस्सा तैयार किया जाएगा. अब इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब करीब 2078 करोड रुपए आंकी की गई की गई है. कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबा 4 लेन का पुल तथा निशातगंज से कुकरैल तक बंधा चौड़ीकरण का कार्य भी प्रस्तावित होगा अब यह कॉरिडोर शहर के ट्रैफिक जाम को काम करने के साथ-साथ ईंधन की बचत तथा प्रदूषण में कमी आएगी जिसमें स्थानीय निवासियों ने कहा है कि यह परियोजना राजधानी लखनऊ के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।