गोरखपुर से इन ट्रेनो का बदलेगा रूट, 40 से ज्यादा ट्रेन रहेंगी कैंसिल

उत्तर प्रदेश: पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से गोरखपुर-डोमिनगढ़ सेक्शन पर तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है. इस कारण रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने का फैसला लिया है. यह काम 20 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. इस समय अंतराल में यात्रियों को ट्रेनों में काफी ज्यादा परिवर्तन झेलने पड़ेंगे.
42 ट्रेनें रद्द, कई रूट परिवर्तित
लंबी दूरी की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस विषय पर जानकारी दी कि गोरखपुर से संचालित होने वाली तिरुवनंतपुरम, बठिंडा, आनंद विहार, मुंबई, पुणे, ओखा और यशवंतपुर जाने वाली ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहने वाली है.
- बांद्रा टर्मिनस–बरौनी एक्सप्रेस – 20 सितंबर को रोककर संचालित होंगी.
- एलटीटी–आजमगढ़ ट्रेन – 21 सितंबर को रोककर संचालित होंगी.
- बरौनी–बांद्रा ट्रेन – 27 सितंबर को रोककर संचालित होंगी.
- नई दिल्ली–पुरमहाल्ट – 26 सितंबर को अस्थायी रूप से रोककर संचालित होंगी.
- एलटीटी–छपरा – 25 सितंबर को दो घंटे के लिए रोकी जाएगी.
कई स्टेशनों पर नहीं होगा स्टॉपेज
कुछ प्रमुख ट्रेनों को इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं मिलेगा. इनमें ट्रेन नंबर:- 02563/64 बरौनी–नई दिल्ली और ट्रेन नंबर:- 02569/70 दरभंगा–नई दिल्ली शामिल हैं.
इसके साथ ही छपरा–मथुरा, कटिहार–अमृतसर, बांद्रा टर्मिनस–बरौनी, उदयपुर सिटी–कामाख्या और एलटीटी–आजमगढ़ जैसी ट्रेनें भी ऐशबाग, सिटी, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशनों पर अलग-अलग तारीखों में नहीं रुकेंगी.
शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजनेट ट्रेनें
- ट्रेन नंबर:- 19489/90 अहमदाबाद–गोरखपुर और ट्रेन नंबर:- 19091/92 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर अब सिर्फ वाराणसी तक ही जाएंगी और वहीं से वापसी भी करेंगी.
- ट्रेन नंबर:- 12511 गोरखपुर–यशवंतपुर, ट्रेन नंबर:- 12512 तिरुवनंतपुरम–गोरखपुर, ट्रेन नंबर:- 12590 चरलापल्ली–गोरखपुर और ट्रेन नंबर:- 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर अब सिर्फ गोमतीनगर स्टेशन तक चलेंगी. इनके गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच का संचालन पूरी तरह निरस्त रहेगा.
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और तारीख़ की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ज़रूर ले लें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।