यूपी में इस जिले को मिली डबल डेकर बस, जाने रूट और सुविधाये
UPSRTC
Leading Hindi News Website
On
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी अब डबल डेकर बसों से सफर कर सकेंगे.डबल डेकर बसें लखनऊ पहुंच चुकी हैं. इन डबल डेकर बसों को देखकर आपको मुंबई की याद आ जाएगी. जहां एसी डबल डेकर बसें चलती हैं. बीते दिनों महाराष्ट्र से बसें लखनऊ आईं हैं. शहर के दायरे में इन बसों का संचालन होगा. माना जा रहा है कि जल्द ही इन बसों का उद्घाटन किया जाएगा.
close in 10 seconds