Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी अब डबल डेकर बसों से सफर कर सकेंगे.डबल डेकर बसें लखनऊ पहुंच चुकी हैं. इन डबल डेकर बसों को देखकर आपको मुंबई की याद आ जाएगी. जहां एसी डबल डेकर बसें चलती हैं. बीते दिनों महाराष्ट्र से बसें लखनऊ आईं हैं. शहर के दायरे में इन बसों का संचालन होगा. माना जा रहा है कि जल्द ही इन बसों का उद्घाटन किया जाएगा.
इन बसों के संचालन के लिए दो दशक पहले ही प्लान तैयार किया गया था. एक डबल डेकर बस बनकर तैयार भी हुई लेकिन वह चल नहीं सकी. फिर ये सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया.अब फिर यह प्लान शुरू किया गया और अब यह धरातल पर उतरने को है. जानकारी के अनुसार बसें वर्कशॉप में आ गईं हैं.इन 100 बसों में एसी और नॉन एसी दोनों बसे हैं. इस पूरे मामले से वाकिफ अधिकारियों का कहना है कि तारों का मकड़जाल खत्म कर दिया गया है. कमता से स्कूटर इंडिया के बीच इन बसों का संचालन होगा. बसों के ऑपरेशन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पेड़ों की कटाई छटाई भी हो गई है.
इन बसों के उद्घाटन के बाद इन्हें सिटी ट्रांसपोर्ट को सौंप दिया जाएगा.