गोरखपुर से चलेंगी यह तीन स्पेशल ट्रेनें, जाने शेड्यूल
.png)
होली पर घर जाने की न लें टेंशन
होली के दौरान लोग अपने घर को लौटते हैं, ट्रेनों की इस हालात के कारण वह काफी मुश्किलों के साथ अपने घर लौट पाते हैं, ऐसे में अगर आप भी होली में अपने घर जाना चाहते हैं, आपको ट्रेनों में जगह रही है, आपके लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है, रेलवे के द्वारा होली के दौरान कई विशेष ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है, इन सभी ट्रेनों का परिचालन किउल जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाएगा। होली के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे ने तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा विशेष गाड़ी, लालकुआं-गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी और गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। आसनसोल रेल मंडल के मुख्य सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि होली को लेकर रेलवे के द्वारा विशेष ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है, होली को देखते हुए रेलवे के द्वारा 8 मार्च 10 मार्च तथा 13 मार्च को सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा, गाड़ी संख्या 03132 सियालदह गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन इन तीनों दिन शाम 6ः00 बजे सियालदह से खुलेगी तथा दूसरे दिन सुबह 10ः15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, उन्होंने बताया कि इसके अलावा 9 मार्च 11 मार्च तथा 14 मार्च को 03133 गोरखपुर सियालदह होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, इन तीनों दिन यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 1ः00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 7ः30 बजे सियालदह पहुंचेगी।
रेलवे शुरू करने जा रही है इस रूट पर स्पेशल ट्रेन
मुख्य सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 03133 का परिचालन 8 मार्च 10 मार्च और 13 मार्च को ही किया जाएगा, जबकि डाउन में इस ट्रेन का परिचालन 9 मार्च, 11 मार्च और 14 मार्च को किया जाएगा। मुख्य सूचना पदाधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सिवान सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी होली के दौरान अपने घर जाना चाहते हैं, पर आपको ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है, तब आप इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी 10 से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी और पडरौना के रास्ते गोरखपुर होते हुए रात में 8.55 बजे ऊधमपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, उधमपुर से यह विशेष गाड़ी 12 मार्च से दो अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को और कोलकाता से 15 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से कप्तानगंज, पडरौना के रास्ते चलेगी। कोलकाता-लालकुआं साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 15 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसके अलावा जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से छह से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को और गोरखपुर से सात से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चार फेरों के लिए किया जाएगा।