गोरखपुर से लखनऊ और वाराणसी के ये राज मार्ग होंगे फोर लेन, 4 घंटे का रास्ता अब हो जाएगा इतना कम

Gorakhpur-Lucknow-Varanasi

गोरखपुर से लखनऊ और वाराणसी के ये राज मार्ग होंगे फोर लेन, 4 घंटे का रास्ता अब हो जाएगा इतना कम
गोरखपुर से लखनऊ और वाराणसी के ये राज मार्ग होंगे फोर लेन

गोरखपुर से लखनऊ और गोरखपुर से वाराणसी जाने वाले दो राजमार्गों को सहजनवा के पास भीटी रावत से कौड़ीराम तक चार लेन की सड़क से जोड़ा जाएगा, जिससे सहजनवा से नौसढ़ चौराहे तक यातायात की भीड़ कम होगी और बस्ती से वाराणसी पहुंचने की दूरी 20 किमी कम होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2020 में भीटी रावत से खजनी और बांसगांव तक चार लेन की सड़क के निर्माण की घोषणा की थी. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस साल जुलाई में सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पूरी कर ली थी.

पीडब्ल्यूडी संभागीय कार्यालय के अधीक्षण अभियंता रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है और विभाग ने जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा है, जिसके बाद इस परियोजना पर काम शुरू होगा.

UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर यह भी पढ़ें: UP Housing Scheme 2026: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 22 शहरों में नए घर

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि इस चार लेन वाली सड़क की दो लेन नौ मीटर की होगी, जिसमें एक तरफ दो मीटर का नाला बनाया जाएगा.

सिंह ने बताया कि सहजनवा, खजनी और बांसगांव के उपजिलाधिकारियों को जिलाधिकारी ने प्रस्तावित परियोजना के लिए मापी शुरू करने और अधिग्रहित किए जाने वाले मकानों और जमीनों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. देवरिया, बांसगांव और कौड़ीराम के निवासियों के लिए एक्सप्रेसवे से जुड़ने की दूरी भी काफी कम हो जाएगी. गौरतलब है कि भीटी रावत से बांसगांव तक का संपर्क मार्ग कुछ इलाकों में सिंगल लेन और कुछ इलाकों में टू-लेन है. बस्ती के लोगों को वाराणसी पहुंचने के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था, लेकिन इस फोर-लेन हाईवे के निर्माण से उन्हें समय की बचत होगी और दूरी 20 किमी कम हो जाएगी.

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है