गोरखपुर से लखनऊ और वाराणसी के ये राज मार्ग होंगे फोर लेन, 4 घंटे का रास्ता अब हो जाएगा इतना कम
Gorakhpur-Lucknow-Varanasi
गोरखपुर से लखनऊ और गोरखपुर से वाराणसी जाने वाले दो राजमार्गों को सहजनवा के पास भीटी रावत से कौड़ीराम तक चार लेन की सड़क से जोड़ा जाएगा, जिससे सहजनवा से नौसढ़ चौराहे तक यातायात की भीड़ कम होगी और बस्ती से वाराणसी पहुंचने की दूरी 20 किमी कम होगी.
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि इस चार लेन वाली सड़क की दो लेन नौ मीटर की होगी, जिसमें एक तरफ दो मीटर का नाला बनाया जाएगा.
सिंह ने बताया कि सहजनवा, खजनी और बांसगांव के उपजिलाधिकारियों को जिलाधिकारी ने प्रस्तावित परियोजना के लिए मापी शुरू करने और अधिग्रहित किए जाने वाले मकानों और जमीनों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. देवरिया, बांसगांव और कौड़ीराम के निवासियों के लिए एक्सप्रेसवे से जुड़ने की दूरी भी काफी कम हो जाएगी. गौरतलब है कि भीटी रावत से बांसगांव तक का संपर्क मार्ग कुछ इलाकों में सिंगल लेन और कुछ इलाकों में टू-लेन है. बस्ती के लोगों को वाराणसी पहुंचने के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था, लेकिन इस फोर-लेन हाईवे के निर्माण से उन्हें समय की बचत होगी और दूरी 20 किमी कम हो जाएगी.