यूपी में इन रूट पर नहीं लगेगा टोल टैक्स!

यूपी में इन रूट पर नहीं लगेगा टोल टैक्स!
Toll Tax News

सड़कों का नेटवर्क दिन.प्रतिदिन बेहतर हो रहा है. और इसमें एक्सप्रेसवे का महत्व विशेष रूप से बढ़ रहा है. ऐसे ही एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के रूप में गंगा एक्सप्रेसवे सामने आया है. उत्तर प्रदेश में बन रहा यह एक्सप्रेसवे न केवल सड़क परिवहन को सुगम बना रहा है. बल्कि बिना टोल टैक्स के सफर को भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई पहल है. 

बिना टोल टैक्स सफर, पहुंचना भी आसान

उत्तर प्रदेश के प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं में से एक है। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. जिसे राज्य सरकार द्वारा गंगा नदी के किनारे से जोड़ा जाएगा. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है. जैसे कि इलाहाबाद, आगरा, और लखनऊ। इसका उद्देश्य राज्य के विभिन्न हिस्सों में संपर्क में सुधार करना, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, और यात्रा को सुरक्षित और तेज बनाना है. यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए इंटरचेंज बनाने का काम शुरू हो गया है. दोनों इंटरचेंज करीब 480 मीटर लंबे और 11 मीटर चौड़े होंगे. इन्हें 6.01 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. इनका निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य है. फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल से पहले उतरने और चढ़ने की व्यवस्था नहीं है. नए इंटरचेंज के बनने से 21 किलोमीटर पर ही एक्सप्रेसवे पर बिना टोल टैक्स उतरने और चढ़ने की सुविधा मिलेगी, जिससे जेवर से पहले रह रहे लोगों का सफर आसान बनेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह स्टेशन रहेंगे कूल, भवनों का निर्माण पूरा

Read Below Advertisement

लोगों को ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे उनका वक्त और ईंधन दोनों बचेगा। अभी एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल तक उतरने की कोई व्यवस्था नहीं है. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने कहा, ष्नई फिल्म सिटी के लिए बनने वाले इंटरचेंज का काम शुरू हो गया है. दोनों इंटरचेंज को इसी वर्ष में पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना का काम अधिकारियों की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण तरीके से चल रहा है. यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी प्रस्तावित है. फिलहाल 230 एकड़ में प्रथम चरण के शिलान्यास की तैयारी चल रही है. यमुना एक्सप्रेसवे से फिल्म सिटी को सीधे जोड़ने के लिए फिलहाल इंटरचेंज नहीं है.

यह भी पढ़ें: यूपी में पेट्रोल और डीजल के दाम अब क्या होंगे? Excise Duty बढ़ने का पड़ेगा असर? जानें यहां

सड़क पर कम भीड़भाड़, पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव

इसके आपस में जुड़ने से मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा तक की राह आसान हो जाएगी. साथ ही, देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज तक भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से 21 किलोमीटर पर दो इंटरचेंज बनाने का निर्णय लिया था. दोनों इंटरचेंज भाईपुर गांव में बनाने का काम शुरू हो गया है. यहां अंडरपास पहले से बना है. ऐसे में वाहनों को उतरने के साथ ही एक्सप्रेसवे पर चढ़ने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों ही तरफ इंटरचेंज तीन-तीन लेन के होंगे. इंटरचेंज के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन कर्मियों के लिए अच्छी खबर, होगा प्रमोशन

प्राधिकरण ने इसी वर्ष दोनों इंटरचेंज के निर्माण कार्य सिटी के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32, 33 से भी सीधा जुड़ाव होगा, जिससे कार्गाे के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंचने या इससे जुड़े किसी भी रूट पर पहुंचना आसान हो जाएगा. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने 74.3 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट तैयार कर लिया है. यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के 54 गांव की जमीन पर बनेगा. लिंक एक्सप्रेसवे भी फिल्म सिटी के पास आकर जुड़ेगा, जिसमें यह दोनों इंटरचेंज सहायक बनेंगे. यह 120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे पर 44.3 किलोमीटर यानी बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र से शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किलोमीटर यानी सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर जुड़ेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में इन 9 जगहों को जान लीजिए, कागजों में हो रहे सब काम

On

ताजा खबरें

यूपी समेत 10 ठिकानों पर छापे के बाद गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक, सहयोगी भी अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के इस जिले में इन 9 जगहों को जान लीजिए, कागजों में हो रहे सब काम
UPSRTC: रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, तनख्वाह में की गई थी कटौती
यूपी में इन कर्मियों के लिए अच्छी खबर, होगा प्रमोशन
जनता को बड़ा झटका! 50 रुपये बढ़ गए LPG गैस के दाम, जानें- नई कीमतें
Basti: सेन्ट्रल एकेडमी के अमित शर्मा का ईडी में चयन
Basti: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा सम्मानित
Siddharth Nagar News: सपा विधायक सैयदा खातून की गाड़ी से टकराई बाइक, दो घायल
Basti: श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में अंक पत्र वितरितः अतिथियों ने बढाया मेधावियों का हौसला
Basti: शिवसेना संगठन का विस्तार, रचनात्मक संघर्ष पर जोर