Siddharth Nagar में Vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही आशा संगिनी के साथ युवक ने की बदसलूकी
Leading Hindi News Website
On
बताया गया कि महिला संगिनी का हाथ मरोड़ कर फोन छीन लिया. इसके बाद घर भाग कर आशा संगिनी ने CHC प्रभारी जोगिया को अवगत तत्काल प्रभारी ने 112 पर सूचना दी.
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav 2026: ग्राम प्रधान अब चुनाव में इतना कर सकेंगे खर्च, देखें नई गाइडलाइनमौके पर पुलिस ने पहुंच फोन वापस कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने SDM नौगढ़ को सूचना देते स्थानीय थाने में तहरीर देने एवं कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही है.
On
ताजा खबरें
About The Author
जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.
.jpg)