Siddharth Nagar में Vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही आशा संगिनी के साथ युवक ने की बदसलूकी

Siddharth Nagar में Vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही आशा संगिनी के साथ युवक ने की बदसलूकी
siddharthnagar news

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में थाना उसका बाजार मे संचालित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टड़िया बाजार पर कोविड टीकाकरण के दौरान रजिस्ट्रेशन कर रही आशा संगिनी सुनीता शर्मा के साथ टड़िया बाजार निवासी दीपू नामक युवक  ने बदसलूकी की.

बताया गया कि महिला संगिनी का हाथ मरोड़ कर फोन छीन लिया. इसके बाद घर भाग कर आशा संगिनी ने CHC प्रभारी जोगिया को अवगत तत्काल प्रभारी ने 112  पर सूचना दी.

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav 2026: ग्राम प्रधान अब चुनाव में इतना कर सकेंगे खर्च, देखें नई गाइडलाइन

मौके पर पुलिस ने पहुंच फोन वापस कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने SDM नौगढ़ को सूचना देते स्थानीय थाने में तहरीर देने एवं कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.