नौगढ़ में तहसील दिवस: सिद्धार्थनगर प्रशासन के सामने आए 112 मामले, 6 का मौके पर निस्तारण

नौगढ़ में तहसील दिवस: सिद्धार्थनगर प्रशासन के सामने आए 112 मामले, 6 का मौके पर निस्तारण
Naugarh Tehseel Diwas

सिद्धार्थनगर. तहसील नौगढ़़ में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्शता तथा पुलिस अधीक्शक राम अभिलाश त्रिपाठी की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. तहसील नौगढ़़ में आयोजित तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्शक राम अभिलाश त्रिपाठी द्वारा किया गया.

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील समाधान दिवस नौगढ़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें. किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित/त्वरित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को पर्ची दी जाए तथा शिकायत का निस्तारण करने के पश्चात शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारित की गयी शिकायत के संबध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

तहसील समाधान दिवस के आयोजन के इस अवसर पर कुल 112 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-92, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-03, विकास से सम्बन्धित-02, स्वास्थ्य से सम्बंधित-01 तथा अन्य-14 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए. राजस्व के 06 मामले मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया. तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्र्देिशत किया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी प्रशासन ने 16 जरूरतमंदों के खाते में भेजी 27.75 लाख रुपये की राहत राशि

तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, उपकृशि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला विद्यालय निरीक्शक अवधेश नारायण मौर्य, जिला कृशि अधिकारी सी0पी0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञान प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, तहसील नौगढ़ क्शेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्श एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti