Siddharth Nagar News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोपा पौध

Siddharth Nagar News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोपा पौध
jagdambika pal

संवाददाता सिद्धार्थनगर. जनपद के विकास भवन सभागार में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर राष्ट्रीय एकीकरण समिति द्वारा आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने लोगों को अपने देश की एकता व अखण्डता को अच्छुण बनाये रखने की शपथ दिलायी. कहा कि 564 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर अखंड भारत की रचना करने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी  146 वीं जयन्ती हैं.  देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे.  किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी  सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया. ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे.

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह, सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए काफी प्रयास किये थे. इनके जीवन में भी बहुत कठिनाईयां आई लेकिन पटेल जी जिन्दगी से लड़ते लड़ते आगे बढ़ते रहे. स्वतंत्रता संग्राम में भी सरदार बल्लभ भाई पटेल ने गांधी जी के साथ असहयोग आन्दोलन, स्वराज आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई थी. सरदार बल्लभ भाई पटेल शराब, छुआ छूत एवं नारियों के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई की, इन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता को बनाये रखने की पुरजोर कोशिश की थी. सरदार पटेल जी आजादी की लड़ाई के समय कई बार जेल भी गये लेकिन अंग्रेजी हुकूमत को इनके दृढ़संकल्प के आगे झुकना पड़ा था. हमें उनके आदर्शो पर चलकर अपने देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता को बनाये रखने हेतु कृतसंकल्पित होना चाहिये. 

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग सांसद को रूद्राक्ष का पौधा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह को चन्दन का पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में डी0एफ0ओ0 , जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य, जिला प्रावेशन अधिकारी विनोद राय जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया. कार्यक्रम में एस0एस0बी0 के जवान, राजकीय इण्टर कालेज के अध्यापक एवं विद्यार्थियों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर सड़क को चौड़ी करने का काम शुरू

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.