यूपी में 600 से ज्यादा किसानों की भूमि का होगा अधिग्रहण

यूपी में 600 से ज्यादा किसानों की भूमि का होगा अधिग्रहण
Uttar Pradesh News

यूपी के कई जिलों में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारा का निर्माण किया जा रहा है. अब इसके लिए 95% भूमि का अधिकरण किया जा चुका है जिसमें 620 से अधिक किसानों से जमीन खरीदी जाएगी राज्य सरकार उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार आवश्यक रूप से मिल पा रहा है. 

युवाओं को मिलेगा रोजगार अब

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में युवाओं को अपने शहर में ही रोजगार देने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारा का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पिछले 1 साल से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तीव्र गति के साथ चल रही है. जिसमें अब लगभग पूरा होने की उम्मीद पर हो चुकी है अब तक करीब करीब 620 से अधिक किसानों से जमीन खरीदी जा रही है तथा 273 से अधिक बैनामा भी किया जा चुका है 95% से अधिक जमीन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नाम की जा चुकी है.

अब वहीं पर यूपीडा की तरफ से करीब करीब उद्योग लग जाने को लेकर तैयारी प्रारंभ करवा दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सरकार लगातार उद्योगों को बढ़ावा देने की ओर तत्पर है जिसमें अधिक से अधिक उद्योग लग सके तथा स्थानीय लोगों को रोजगार आवश्यक रूप से मिल सके. अब इसके लिए दो गांव की जमीन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारा निर्माण किए जाने की कवायद हो रही है.

95% जमीन अधिग्रहण फाइनल

अब नवंबर 2023 में जमीन को चिन्हित की गई थी जिसमें अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. अब औद्योगिक गलियारे के लिए 125 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता पड़ी हुई है जिसमें पिछले साल के प्रारंभ में जिला प्रशासन से लेकर यूपीडा के अधिकारियों ने इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया. जनवरी महीने से लेकर अब तक 93% जमीन का अधिग्रहण हो गया 618 किसानों का कार्य हो चुका है.

लेकिन आपको बता दे की औद्योगिक गलियारों के लिए मिहौली से 639 किसने और निगड़ा 232 किसानों से जमीन खरीदी जा रही थी लेकिन आपको बता दें औद्योगिक गलियारा तैयार करने के लिए शासन की ओर से 369 करोड रुपए का बजट जारी करवा दिया गया है. जिसमें जमीन खरीदने से लेकर घर गलियारा स्थापित किया जाएगा. जिसमें मिहौली और निगड़ा गांव के किसानों की जमीन खरीदी जानी थी जिसमें इस प्रक्रिया में लगभग लगभग पूरी हो चुकी है एडीएम वित्त और राजस्व अविनाश चंद्र मौर्य ने कहा है कि 95% जमीन का भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।