Bhisma Shankar Tiwari Net Worth: जगदंबिका पाल से ज्यादा अमीर हैं सपा के भीष्म शंकर, पत्नी के पास करोड़ो की जमीन और हीरे की अंगूठी
Domariyaganj Lok Sabha Seat News
चुनावी हलफनामे में तिवारी ने बताया था कि उन पर कोई मुकदमा या मामला नहीं चल रहा है. इसके अलावा उनके पास 6 लाख रुपये कैश और उनकी पत्नी के पास तीन लाख रुपये कैश है वहीं तिवारी और उनकी पत्नी के बैंक और पीपीएफ अकाउंट्स में कुल 35 लाख 10 हजार 307 रुपये जमा थे जिसमें 25 लाख रुपये भीष्म शंकर तिवारी के खाते में थे.
सपा नेता ने बताया था कि उन्होंने शेयर या म्यूचल फंड में निवेश नहीं किया है. हालांकि उनकी पत्नी के नाम पर 14 लाख 68 हजार 526 रुपये के निवेश दिखा गए थे.उनकी पत्नी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 5 लाख 52 हजार 786 रुपये भी जमा थे.
सपा नेता और उनकी पत्नी के नाम कुल 57 लाख 70 हजार 9 रुपये के इंश्योरेंस भी हैं. तिवारी और उनकी पत्नी दोनों के पास कोई गाड़ी नही है. इसके अलावा सपा नेता के पास 6 लाख और उनकी पत्नी के पास 27 लाख के स्वर्ण आभूषण हैं.
अचल संपत्ति का क्या है हाल?
कुल मिलाकर सपा नेता के पास 49 लाख 94 हजार 706 रुपये की चल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार 922 रुपये की संपत्ति है. दोनों की चल संपत्ति की कुल कीमत 1 करोड़ 55 लाख 1 हजार 628 रुपये आंकी गई थी.
भीष्म शंकर तिवारी के पास 6 करोड़ 12 लाख 57 हजार 200 रुपये की कृषि योग्य, गैर कृषि योग्य, कमर्शियल और रिहायशी बिल्डिंग है. वहीं उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ 57 लाख 76 हजार 800 रुपये की कृषि योग्य और रिहायशी मकान है. दोनों की कुल अचल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 70 लाख 34 हजार रुपये आंकी गई थी.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है