PM Kisan में आपका एप्लिकेशन भी हो जा रहा है निरस्त तो यहां जानें क्यों? एप्लीकेशन में न करें ये गड़बड़ी, जानें पूरा प्रॉसेस
PM Kisan News
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
PM Kisan News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों का पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन रद्द हो जा रहा है.अब पता ये चल रहा है कि उन लोगों के आवेदन खासकर रद्द हो रहे हैं जिनकी खतौनी में नाम साल 2020 के बाद चढ़ा है. बात गोरखपुर की करें तो यहां 5.21 लाख लोगों को दो हजार रुपये की किश्त मिलती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वर्ष 2018 में लागू हुआ. इसके बाद अगर कोई जमीन खरीदता है तो खतौनी में नाम भी बाद में दर्ज होगा. ऐसे लोग पात्र नहीं माने जाएंगे. अगर खतौनी स्पष्ट स्कैन कराकर अपलोड नहीं हुई तो भी साफ्टवेयर उठाएगा नहीं. यह ऑटोमेटिक निरस्त हो जाएगा. गोरखपुर समेत कई जिलों में रोजाना 200 से 250 आवेदन रोजाना इसी मामले में निरस्त हो रहे हैं.
close in 10 seconds