उत्तर प्रदेश में अमूल के बाद अब पराग दूध के भी दाम बढ़ गए हैं. इसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. अब पराग गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है वहीं इसका आधा लीटर 33 रुपये हो गया है. दूसरी ओर पराग टोंड की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर की कीमत 27 रुपये हो गई है. नई कीमतें 5 फरवरी से लागू होंगी.