यूपी के इस जिले में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू, रूट किया गया डाइवर्ट
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से वाराणसी मार्ग पर पड़ने वाली जौनपुर की जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है. जौनपुर के लोग लंबे समय से इस क्रॉसिंग से परेशान थे, क्योंकि इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है.
इस पुल के निर्माण का लक्ष्य साल 2027 तक पूरा करने का रखा गया है. पुल निर्माण के चलते मार्ग पर डायवर्जन लागू किया गया है, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, UPSRTC ने भी डायवर्जन की वजह से वाराणसी से लखनऊ के किराए में वृद्धि की है. अब वाराणसी से लखनऊ के किसी भी स्टेशन तक के लिए ₹13 की बढ़ोतरी की गई है. यात्रियों को जौनपुर से वाराणसी जाने के लिए ₹120 और वाराणसी से लखनऊ जाने के लिए ₹490 का किराया देना होगा.
इस फ्लाईओवर के बन जाने से सिर्फ जौनपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा. फ्लाईओवर का निर्माण सीआरआईएफ (Central Road and Infrastructure Fund) योजना के तहत किया जा रहा है. यह जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग (किमी 826/3-4) पर प्रस्तावित है. सेतु की कुल लंबाई 765.05 मीटर होगी, जिसमें रेल पोर्शन 76.10 मीटर का निर्माण किया जाएगा. परियोजना की स्वीकृत लागत ₹10889.13 लाख है, जबकि अब तक ₹7895.20 लाख का आवंटन प्राप्त हो चुका है.
ताजा खबरें
About The Author
.png)
